राम जी की तरह उनका वनवास खत्म हुआ… आनंद मोहन की रिहाई पर बोलीं पत्नी लवली आनंद

पटना। बाहुबली नेता आनंद मोहन आज 16 साल बाद जेल से रिहा गए। सहरसा जेल प्रशासन ने आज सुबह आनंद मोहन को रिहा कर दिया। इस बीच आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने अपने पति को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अदालत के फैसले का इंतजार किया। भगवान राम की […]

Advertisement
राम जी की तरह उनका वनवास खत्म हुआ… आनंद मोहन की रिहाई पर बोलीं पत्नी लवली आनंद

Vaibhav Mishra

  • April 27, 2023 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बाहुबली नेता आनंद मोहन आज 16 साल बाद जेल से रिहा गए। सहरसा जेल प्रशासन ने आज सुबह आनंद मोहन को रिहा कर दिया। इस बीच आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने अपने पति को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अदालत के फैसले का इंतजार किया। भगवान राम की तरह उनका भी आज वनवास खत्म हो गया।

लवली आनंद ने सरकार- समर्थकों का आभार जताया

लवली आनंद ने कहा कि हम भगवान, बिहार सरकार और अपने सभी समर्थकों का आभार प्रकट करते हैं। मैं अभी अपनी खुशी को शब्दों में नहीं बयां कर सकती। पूर्व डीएम जी कृष्णैया की हत्या का हमें भी काफी दुख है। यह घटना अगर आनंद मोहन के सामने होती तब वे ऐसा कभी नहीं होने देते। वे उनकी रक्षा करने का पूरा प्रयास करते।

पूर्व जिलाधिकारी की हत्या मामले में काट रहे थे सजा

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को आज सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। आनंद 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। हाल ही में बिहार सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल के नियमों में संशोधन किया था, जिसके बाद आज 16 साल बाद आनंद मोहन जेल से रिहाई हो गई।

कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई पर ये कहा

पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि बिहार की जनता को आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करना चाहिए और उसे वापस जेल भेजने की मांग करनी चाहिए। बिहार सरकार द्वारा कानून में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा करने का फैसला गलत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि वो आनंद मोहन का बहिष्कार करें और सरकार उसे दोबारा जेल भेजे।

सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है – बेटी पद्मा

आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व IAS जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा है कि इस फैसले से बिहार सरकार ने गलत मिसाल कायम की है। आनंद मोहन का जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करती है कि वो इस फैसले पर पुनर्विचार करें। आनंद मोहन के रिहाई ये सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है। हम इस फैसले के लिए अदालत में अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement