Ram Jethmalani Death Obituary Profile, Kon Hai Ram Jethmalani:देश के वरिष्ठ वकील और पूर्व केद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी का 95 की उम्र में निधन हो गया. उनकी हालत पिछले काफी लंबे से गंभीर बताई जा रही थी. राम जेठमलानी देश के सबसे अच्छे और महंगे नेता थे. जेठमलानी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे. वह पार्टी में रहते हुए भी पार्टी में कामकाज और पार्टी के दिग्गज नेताओं का भी खुलकर विरोध करने के लिए प्रसिद्ध थे. आइए हम जानते हैं जेठमलानी मशहूर केस जिनके कारण वो सुर्खियों में बने रहे.
नई दिल्ली. देश के दिग्गज वकील और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी ने का 95 की उम्र में निधन हो गया. राम जेठमलानी पिछले दो हफ्ते से गंभीर रूप से बीमर थे. राम जेठमलानी देश के सबसे अच्छे और महंग नेता थे. रामजेठमलानी अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में 1999-2004 के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रह चुके हैं. जेठमलानी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पार्टी में रहकर भी पार्टी के कामकाज और पार्टी के बड़े नेताओं का खुलकर विरोध किया.
राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर 1923 को पाकिस्तान (तब भारत का हिस्सा था) के शिकरपुर में हुआ था. राम जेठमलानी को वकालत विरासत में मिली थी उनके पिता बोलचंद गुरमुख दास जेठमलानी और दादा भी वकील थे. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही कानून की डिग्री प्राप्त कर ली और 18 साल की ही उम्र में प्रैक्टिस भी करने लगे थे. पाकिस्तान बनने के बाद वहां हाला लगातार खराब होती जा रही थी. राम जेठमलानी अपने एक दोस्त की सलाह पर मुंबई आ गए थे यहां रिफ्यूजी कैंप में काफी दिनों तक रहे. इसके बाद अपने दोस्त एके ब्रोही की सलाब पर वे पाकिस्तान वापस जाकर कानून मंत्री बने. राम जेठमलानी अपने पहले केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार केस से चर्चा में आ गए. इस केस को जेठमलानी ने यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ के साथ लड़ा था. बाद में चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस भी बने.
इसके बाद जेठमलानी ने दिल्ली और मुंबई के कई स्मगलरों के केस लड़े. अपनी दलीलों के दम पर उन्होंने ज्यादातर केस में स्मगलरों के लिए केस जीतते रहे. इसी वजह से उन्हें 70 और 80 दशक में जेठमलानी के स्मगलरों का वकील भी कहा जाने लगा था. जेठमलानी अपने बेबाकी ले लिए जाने जाते हैं. आइए हम जानते हैं जेठमलानी मशहूर केस जिनके कारण वो सुर्खियों में बने रहे.