Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम की मूर्ति बनाने वाले को वीजा देने से किया इंकार, जिसका नाम गुंजा दुनिया में, उसी के साथ ऐसा क्यों?

राम की मूर्ति बनाने वाले को वीजा देने से किया इंकार, जिसका नाम गुंजा दुनिया में, उसी के साथ ऐसा क्यों?

नई दिल्ली: आपने एक नाम जरुर सुना होगा अरुण योगीराज का. दरअसल ये वहीं शख्स है, जिसने रामलला की मूर्ति बनाई थी. वहीं इस समय अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है. उन्होंने एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ़ अमेरिका की तरफ से होने वाले विश्व कन्नड़ सम्मेलन-2024 में भाग लेने […]

Advertisement
राम की मूर्ति बनाने वाले को वीजा देने से किया इंकार, जिसका नाम गुंजा दुनिया में, उसी के साथ ऐसा क्यों?
  • August 15, 2024 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आपने एक नाम जरुर सुना होगा अरुण योगीराज का. दरअसल ये वहीं शख्स है, जिसने रामलला की मूर्ति बनाई थी. वहीं इस समय अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है. उन्होंने एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ़ अमेरिका की तरफ से होने वाले विश्व कन्नड़ सम्मेलन-2024 में भाग लेने का सोचा था, इसलिए वो आवेदन भी किया था, लेकिन उनका आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया.

 

वजह नहीं बताई

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के रिचमंड में विश्व कन्नड़ सम्मेलन-2024 होने वाला है. अब सवाल यह उठता है कि अरुण योगीराज को वीजा देने से आखिर क्यों मना किया गया है, इसे लेकर अमेरिकी दूतावास ने अपनी वजह जाहिर नहीं की है. मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण योगीराज के परिवार ने बताया कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, वे अगले साल फिर से अप्लाई करेंगे. हालांकि यह वैसे भी पर्यटक वीजा था.

 

दुनियाभर में हुई चर्चा

 

बता दें कि राम लला की मूर्ति बनाने से पहले ही अरुण योगीराज ने रामलला की मूर्ति बनाने के बाद से ही दुनियाभर में उनका चर्चा होने लगा. हालांकि राम मंदिर के ट्रस्ट ने राम की मूर्ति बनाने के लिए तीन लोगों को ही चुना गया था. वहीं उनका नाम अरुण योगीराज, जीएल भट्ट और सत्यनारायण पांडे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: ये लो हिंदू धर्म अपना लिया, मुस्कुराकर पहना भगवा, आखिर क्या थी वजह, जो करना पड़ा ऐसा!

 

Advertisement