राम आएंगे तो आंगन सजाऊंगी: आज सीएम आवास पर स्वाति मिश्रा की एक शाम रामजी के नाम होगी भजन संध्या

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार यानि आज राम भजन गूंजने वाले है. बता दें कि स्वाति मिश्रा, जो अपने गीत राम आएंगे के लिए जानी जाती हैं, वो सीएम आवास पर एक शाम भजन प्रस्तुत करने वाली है. इधर भाजपा ने भी 22 जनवरी को राज्य भर के हजारों मंदिरों और मठों में पूजा […]

Advertisement
राम आएंगे तो आंगन सजाऊंगी: आज सीएम आवास पर स्वाति मिश्रा की एक शाम रामजी के नाम होगी भजन संध्या

Shiwani Mishra

  • January 19, 2024 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार यानि आज राम भजन गूंजने वाले है. बता दें कि स्वाति मिश्रा, जो अपने गीत राम आएंगे के लिए जानी जाती हैं, वो सीएम आवास पर एक शाम भजन प्रस्तुत करने वाली है. इधर भाजपा ने भी 22 जनवरी को राज्य भर के हजारों मंदिरों और मठों में पूजा आयोजित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से लेकर सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे.

आज सीएम आवास पर भजन संध्या

जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश का माहौल राममय हो गया है, राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संगठन इस माहौल को बनाने में विशेष रूप से सक्रिय हैं. बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी मंदिरों और मठों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है, और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं तक को चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाने का जिम्मा सौंपा गया है. दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मिश्रा की भजन संध्या कार्यक्रम रखी गई है, और स्वाति ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने उत्तराखंड आने की सूचना भी दी है. इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 19 जनवरी यानी आज उत्तराखंड आ रही हैं और मुख्यमंत्री आवास पर उनका एक भजन कार्यक्रम होगा.
Swati Mishra Songs: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... स्‍वाति मिश्रा के ये 10 गाने सुन समझ जाएंगे PM मोदी क्‍यों हुए मुरीद - top 10 hit songs of swati mishra ram aayenge

इस बीच 22 जनवरी की तैयारियों में व्यस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की है, और सभी मंदिरों के परिसर में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, वो खुद जोशीमठ के नरसिम्हा मंदिर में रुकेंगे. सीएम देहरादून के एक मंदिर में जाने की योजना बना रहे हैं. इसी तरह सभी सांसद, विधायक और पार्टी नेता अपने-अपने जिलों के मंदिरों में रहेंगे.

Advertisement