नई दिल्ली, भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है, इस बार पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त यानि दो दिन पड़ रही है इसलिए इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूज़न है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा क्योंकि 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन है, इसलिए आप 11 तारीख को ही अपने भाई को राखी बांधे.
1. भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहनों का मुंह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं, भाइयों को राखी बंधवाते वक्त उत्तर-पूर्व दिशा की ओर देखना चाहिए.
2. राखी के दिन भाई की कलाई पर काले रंग का सूत्र या राखी, खंडित राखी, प्लास्टिक की राखी और अशुभ चिह्नों वाली राखी भूलकर भी नहीं बांधनी चाहिए. भाई की कलाई पर ऐसी राखी को बांधना अशुभ समझा जाता है, इसलिए आप अपने भाई को ऐसी राखी न बांधें.
3. राखी बांधते वक्त भाई को जमीन की बजाए पीढ़े पर बिठाए, साथ ही इस दौरान उसके सिर पर रुमाल या कोई साफ कपड़ा जरूर रखें. इससे भाई का भाग्योदय होता है, वहीं भाई माथे पर तिलक के बाद टूटे चावल की जगह अक्षत लगाने चाहिए.
4. रक्षाबंधन पर राहु काल और भद्रा काल में राखी बांधने से बचना चाहिए, कहा जाता है कि रावण की बहन ने भी भद्राकाल में अपने बाई की कलाई पर राखी बांधी थी और इसके बाद ही उसके साम्राज्य का विनाश हो गया था. तभी से भद्रा काल में भाई को राखी नहीं बाँधने की प्रथा चली आ रही है.
5. रक्षा सूत्र तीन धागों का होना चाहिए, लाल, पीला और सफेद, इसके अलावा और किसी रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए. चंदन लगा हुआ रक्षासूत्र भी बहुत शुभ माना जाता है. वहीं अगर आपके पास राखी बाँधने के लिए कुछ न हो तो आप श्रद्धापूर्वक कलावा भी बांध सकते हैं.
Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…