Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रक्षा बंधन 2018: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को राखी बांधकर नियम का पालन करने का वचन लेंगी गुरुग्राम ट्रॉफिक पुलिस की महिला जवान

रक्षा बंधन 2018: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को राखी बांधकर नियम का पालन करने का वचन लेंगी गुरुग्राम ट्रॉफिक पुलिस की महिला जवान

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को जागरुक करने के मकसद से रखाबंधन के अवसर पर इस मुहिम को शुरु किया गया है. इसमें कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे महिला पुलिस की जवान राखी बांध कर नियमों के प्रति जागरुक करेंगी. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी गुरुग्राम में सभी बहनों से रक्षा बंधन पर अनुरोध करेंगी कि वह अपने भाइयों को हेल्मेट उपहार में दें और बदले में अपने भाइयों से सभी यातायात नियमों का पालन करने की कसम लें.

Advertisement
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को जागरुक करने के मकसद से रखाबंधन के अवसर पर इस मुहिम को शुरु किया गया है
  • August 24, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए रक्षा बंधन के खास अवसर पर महिला पुलिस अधिकारी और महिला आरएसओ (सड़क सुरक्षा अधिकारी) कलाई पर राखी बांधेंगी. साथ ही महिला पुलिस जवान यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए कहेंगी. पिछले साल सड़क सुरक्षा पर एक सफल अभियान के बाद, गुरुग्राम पुलिस और सड़क सुरक्षा संगठन को उम्मीद है कि रक्षा बंधन पर इस खास पहल के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करने से फायदा मिलेगा.

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को जागरुक करने के मकसद से रखाबंधन के अवसर पर इस मुहिम को शुरु किया गया है. इसमें कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे महिला पुलिस की जवान राखी बांध कर नियमों के प्रति जागरुक करेंगी. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी गुरुग्राम में सभी बहनों से रक्षा बंधन पर अनुरोध करेंगी कि वह अपने भाइयों को हेल्मेट उपहार में दें और बदले में अपने भाइयों से सभी यातायात नियमों का पालन करने की कसम लें. गुरुग्राम पुलिस इससे पहले भी लोगों को जागरुक करने के लिए पिछले साल इस मुहिम को चला चुकी है जिसमें इसी तरह ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को राखी बांधी गई थी.

गुरुग्राम पुलिस और सड़क सुरक्षा के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकेन ने कहा है कि इस विचार को लेकर यातायात टीम और सड़क सुरक्षा अधिकारियों ने एक साथ कल्पना की थी. इसका उद्देश्य यातायात के नियमों को लागू करना है, और उल्लंघन करने वालों लोगों को नियमों के बारे में अधिक जानकारी देना है.

Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर महिलाओं को डीटीसी की सौगात, फ्री में कर सकेंगी सफर

Raksha Bandhan 2018: इन 5 राशियों के लिए बन रहा है महालक्ष्मी योग, रक्षाबंधन पर होगा धनलाभ

Tags

Advertisement