Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर महिलाओं को डीटीसी की सौगात, फ्री में कर सकेंगी सफर

दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी बसें रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने वाले हैं. डीटीसी बसों में राखी वाले दिन 26 अगस्त को किराया लेने की जरूरत नहीं है. डीटीसी की इस सौगात के साथ रक्षाबंधन पर ट्राफिक जाम फेस जरूर करना पड़ सकता है.

Advertisement
Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन पर महिलाओं को डीटीसी की सौगात, फ्री में कर सकेंगी सफर

Aanchal Pandey

  • August 24, 2018 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी बसे रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री में सेवा देंगी. जी हां इस बार भी रक्षाबंधन 2018 पर महिलाओं के लिए फ्री होगी. महिलाओं को 26 अगस्त पर डीटीसी बसों में किराया देने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पेरेशन ने निर्णय लिया है कि वह दिल्ली में महिलाओं व बच्चियों के लिए फ्री में सेवा देंगी.

26 अगस्त रविवार को एसी व नॉन एसी बसों में महिलाओं के लिए सफर एकदम फ्री होगा. सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक महिलाओं को डीटीसी बसों में किराया नहीं देना होगा. हालांकि हर बार की तरह रक्षाबंधन के मौके पर बसों में खूब भीड़ होती है. डीटीसी बसे खचाखच भरी होती हैं. राखी के दिन सड़कों पर काफी भीड़ होती है जिसे देखते हुए महिलाएं व बच्चे सफर करें.

ज्यादात्तर यात्रियों को परेशानी इसीलिए हो सकती है कि क्योंकि रक्षाबंधन की वजह से कई ड्राइवर और कंडक्टर सामूहिक अवकाश पर रहते हैं तो डीटीसी की सेवा चरमरा सकती है. इस वजह से बसों के चक्कर कम लगेंगे और भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी. डिपो प्रबंधकों को बसों के रखरखाव का निर्देश दिया गया है ताकि त्योहार के दिन यात्रा में विलंब न हो.

पति अंगद बेदी संग नेहा धूपिया ने दिखाया अपना बेबी बंप, एक के बाद एक कई फोटो की शेयर

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह के गाने राखी के बंधन ने रक्षाबंधन से पहले सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Tags

Advertisement