Rakhi Special: श्री राम से लेकर महादेव और कृष्ण तक, कौन हैं इन देवताओं की बहने

नई दिल्ली: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेंगी। क्या आप जानते हैं देवताओं की बहनें कौन हैं। भगवान राम से लेकर कान्हा तक सभी दिव्य अवतारों और देवताओं की बहनें कौन थीं और उनके क्या नाम थे।

ये हैं देवताओं की बहनें

धन की देवी मां लक्ष्मी को राजा बलि की बहन माना जाता है। यह भी माना जाता है कि इस पवित्र परंपरा की शुरुआत तब हुई जब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी थी।

  1. ये भी पढ़ेः-राम को जूठे बेर खिलाने वाली शबरी शादी से पहले घर से क्यों भागी थीं?
  2. ये भी पढ़ेः-शनिदेव की कृपा से ये राशियां होंगी मालामाल, मिलेगी बड़ी कामयाबी, प्रेम और करियर में भी होगा बदलाव

Tags

hindi newsinkhabarKrishna sisterLord Ganesh sisterRakhi specialReligious Newssisters of shree ram and Mahadev
विज्ञापन