Rakhi Sawant: मुंबई। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के राखी सावंत को चुनाव लड़वाने वाले बयान पर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। राखी ने कहा है कि मैं पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं कि वह मुझे ये ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार चुनाव में खड़ा कर रहे हैं। जिसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने […]
मुंबई। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के राखी सावंत को चुनाव लड़वाने वाले बयान पर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है। राखी ने कहा है कि मैं पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं कि वह मुझे ये ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार चुनाव में खड़ा कर रहे हैं। जिसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है।
हेमा मालिनी के बयान पर अभिनेत्री राखी सावंत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं। मुझे चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देना चाहती हूं।
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा है कि ये बहुत अच्छी बात है। मथुरा के लोग जिसे भी सांसद बनाना चाहेंगे, उसे बना देंगे। कल को राखी सांवत भी मथुरा की सांसद बन सकती हैं।
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि लगता है कि मथुरा के लोगों के सिर्फ फिल्म स्टार ही अपना जनप्रतिनिधि चाहिए। बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दो बार से लोकसभा सांसद हैं।
गौरतलब है कि हेमा मालिनी साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले उन्हें राज्यसभा भेजा, इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2014 में उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जिसमें हेमा ने जीत हासिल की थी। वो पिछले दो बार से मथुरा संसदीय सीट से सांसद हैं। हेमा के पति और अभिनेता धर्मेंद्र देओल भी बीजेपी सांसद रह चुके हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव