चंडीगढ़: बीते सप्ताह मौसम अचानक बदलने के कारण देश भर के किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसमें हरियाणा के भी किसान शामिल हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को बारिश से खराब होने वाली फसलों का जायजा लेने करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसानों के लिए मुआवजे की मांग की.
किसान नेता टिकैत ने इस दौरान कहा कि हेलीकॉप्टर से सर्वे नहीं होते हैं इसके लिए सीधे जमीन पर उतरना होता है तभी आपको किसानों के नुकसान का पता चलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अधिकारियों को गांव-गांव जाना चाहिए, खेतों में उतरना होगा क्योंकि हेलीकॉप्टर से सर्वे काम नहीं आएगा. तभी आपको खराब हुई फसल का सही पता चल पाएगा.’ बीते मंगलवार सुबह करीब 11 बजे किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के करनाल पहुंचे थे जहां उन्होंने निसिंग खंड के गांव शाहपुर में किसानों की फसल का जायजा लिया. इस दौरान वह किसानों के साथ उनके खेतों में गए और हवा बारिश से बिछ गई गेहूं की फसल को देखा. इस दौरान उन्होंने कई किसानों के खेतों में पहुंचे और खराब हुई फसलों का भी निरिक्षण किया. टिकैत ने कहा कि खराब मौसम की वजह से किसानों की लगभग 30 फीसद फसल खराब हो गई है. जिसका पता करने के लिए अधिकारियों को खेतों में उतरना होगा.
आगे राकेश टिकैत ने कहा कि खराब फसलों की भरपाई करने के लिए सरकार को हर किसान को 25000 रुपये का मुआवजा देना चाहिए। सैटेलाइट से खराब फसलों का सर्वे करना कोई हल नहीं है. लेकिन जब पराली जलाने का पता करने के लिए सैटेलाइट से सर्वे हो सकता है. इससे किसानो के नुकसान का पता लगाया जा सकता है. इस सर्वे के बाद राकेश टिकैत कैथल और हिसार के लिए रवाना हो गए.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…