Russia Ukraine War: राकेश टिकैत का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- यूक्रेन से वापस आ रहे भारतीयों से अपने पक्ष में बयान दिलवा रही सरकार

Russia Ukraine War: नई दिल्ली,  युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौट रहे भारतीय नागरिकों को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बागपत में मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन (Russia Ukraine War) से भारत लौट रहे लोगों में भी वोट तलाश रही है. टिकैत […]

Advertisement
Russia Ukraine War: राकेश टिकैत का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- यूक्रेन से वापस आ रहे भारतीयों से अपने पक्ष में बयान दिलवा रही सरकार

Vaibhav Mishra

  • March 3, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली,  युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौट रहे भारतीय नागरिकों को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बागपत में मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन (Russia Ukraine War) से भारत लौट रहे लोगों में भी वोट तलाश रही है. टिकैत ने कहा कि सरकार उनसे अपने पक्ष में बयान दिलवा रही है।

सरकार युद्ध में भी अपना फायदा देख रही है- टिकैत

मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि अभी स्वदेश लौट रहे भारतीयों की और फोटों जाएगी. यह सब 7 तारीख तक होगा जब तक सभी चरणों के मतदान हो न जाए. टिकैत ने आगे कहा कि मीडिया ने वहां से आ रहे लोगों की असली बाते नहीं दिखा रही है, वो वहीं दिखा रहीं है जो सरकार बता रही है. एयरलाइन कंपनियों के ज्यादा किराया लेने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए बीकेयू प्रवक्ता ने कहा कि क्या यह समय पैसा कमाने का है। लोगों को असलियत नहीं दिखा रही है।

बता दे कि ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस ला रही है. इस अभियान की जिम्मेदारी सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को दी है। जिसमें हंगरी के लिए हरदीप सिंह पुरी, रोमानिया के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्लोवाकिया के लिए किरण रिजिजू और पोलैंड के लिए जनरल वीके सिंह को जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

 

Advertisement