नई दिल्लीः भारतीय किसान यूनियन के नेता एक बार फिर एक्टिव हो गए है। उन्होंने आज यानी 21 फरवरी को मेरठ में ट्रैक्टर रैली निकाली। इसी कड़ी में उन्होंने मेरठ जिला मजिस्टेट के सामने प्रदर्शन किया। कई किसान तो बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट के अंदर तक चले गए। जिसके बाद वहां का माहौल गरमा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा विरोध जिला मुख्यालयों में चल रहा है। इसके आगे का प्लान तैयार किया जाएगा। हमें संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में तय करना है कि दिल्ली जाना है की नहीं।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि वे अगर हमारे लिए किल लगाएंगे तो हम भी उनके लिए कील लगा देंगे। हमें भी अपने गांव की बैरिकेडिंग करनी होगी। दिल्ली नहीं आने दे रहे है तो चुनाव के समय हम भी उनको गांव नहीं आने देंगे। आंदोलन को खत्म करने का काम करेंगे तो उन्हें गांव में आने कौन देगा। बैरिकेडिंग गाव में भी है। टिकैत ने आगे कहा कि बिना डर के कोई आंदोलन हो रहा है क्या ? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में पूरा देश का किसान एकजुट है।
प्रदर्शन के दौरान खुद राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाते नजर आए। टिकैत की अगुवाई में किसानों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग गिरा दी गई और प्रदर्शनकारी किसान कलक्ट्रेट के अंदर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान एकजुट है। किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है लेकिन उन्हें रोकने में पुलिस नाकामयाब रही। इसको लेकर राकेश टिकैत ने बताया कि पुलिस हमें खुद नहीं रोक रही।
ये भी पढ़ेः
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…