नई दिल्ली, भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर आंदोलन करने जा रहा है. जहां इस बार यूनियन का विरोध केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ है. बता दें, केंद्र सरकार पहले भी भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन के बाद कृषि कानूनों को वापस ले चुकी है. इस निर्णय के लिए सबसे ज्यादा श्रेय संगठन के नेता राकेश टिकैत को मिला था. जहां अब देशभर में ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर एक बार फिर राकेश टिकैत और BKU विरोध करने जा रहा है. इस बात की घोषणा राकेश टिकैत ने भी की है.
इस बार भी अग्निपथ योजना के खिलाफ होने जा रहे इस आन्दोलन का नेतृत्व राकेश टिकैत करने जा रहे हैं. जहां इस आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार 24 जून को भकियू यूपी और अलग-अलग राज्यों में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने वाली है. जिसके बाद आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. इस बात की जानकारी राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. जहां उन्होंने ट्वीट कर लिखा, संयुक्त किसान मोर्चा का 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोधप्रदर्शन होगा. इस संबंध में SKM कॉर्डिनेशन कमेटी ने करनाल में फैसला लिया है. युवा-नागरिक संगठनों-पार्टियों से जुटने की अपील करते हैं. भाकियू 30 की बजाए अब 24 को प्रदर्शन किया जाएगा.
एनएसए अजीत डोभाल ने अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा है कि इसे लेकर दो तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, एक तो वे हैं जिन्हें चिंता है, उन्होंने देश की सेवा भी की है। जब भी कोई बदलाव आता है तो कुछ चिंताएं उसके साथ आती हैं। हम इसे समझ सकते हैं। जैसे-जैसे उन्हें पूरी बात का पता चल रहा है वे समझ रहे हैं। डोभाल ने आगे कहा कि जो दूसरा वर्ग है उन्हें न राष्ट्र से कोई मतलब है, न राष्ट्र की सुरक्षा से मतलब है। वे समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं। वे ट्रेन जलाते हैं, पथराव करते हैं, प्रदर्शन करते हैं। वे लोगों को भटकाना चाहते हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…