Rakesh Sharma Sharma First Indian Citizen To Travel In Space: सोमवार 15 जुलाई को 2.15 बजे सुबह इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)अपना दूसरा मून मिशन चंद्रयान-2 लॉन्च करने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा जब चांद की सतह पर भारत रोवर और लैंडर उतारेगा. एयरफोर्स ऑफिसर राकेश शर्मा साल 1984 में अतंरिक्ष में जाने वाले सबसे पहले भारतीय बने थे.
नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपना दूसरा मून मिशन चंद्रयान-2 सोमवार 15 जुलाई को 2.15 बजे सुबह लॉन्च करने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब भारत चंद्रमा की सतह पर रोवर और लैंडर उतारेगा. साल 2008 में मिशन चंद्रयान- 1 की सफलता के बाद उसी साल इसरो ने चंद्रयान- 2 की घोषणा की जिसे पूरा करने में करीब 11 साल का समय लग गया. चंद्रयान की दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की असली वजह है, वहां पानी की संभावनाओं का अधिक होना. मिशन चंद्रयान 2 को लॉन्च करते ही भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. 35 साल पहले साल 1984 से इसकी शुरुआत हुई और एयरफोर्स अधिकारी राकेश शर्मा अतंरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने.
जानिए कौन हैं भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्रा राकेश शर्मा का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ जिन्हें बचपन से ही विज्ञान में विशेष रूचि थी. राकेश शर्मा ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिर्सिटी से ग्रेजुएशन किया जिसके बाद साल 1966 में उनका सिलेक्शन एनडीए में हो गया. साल 1970 में राकेश शर्मा ने भारतीय वायुसेना में भर्ती हो गए. साल 1971 भारत और पाकिस्तान के युद्ध में राकेश शर्मा ने अपने विमान मिग एयर क्राफ्ट से दुश्मनों धूल चटाई. जिसके बाद राकेश शर्मा की योग्यता की जमकर तारीफ की गई. 2 अप्रैल साल 1984 में राकेश शर्मा को दो अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ सोयूज ची-11 में लॉन्च किया गया.
The hours count down as @isro prepares to take dreams of over 1.25 billion Indians 🇮🇳to the #Moon
Witness the moment in the making
Watch #Chandrayaan2 lift-off live from Sriharikota, on PIB
at ⏰2:15 am tonight pic.twitter.com/WLBXuDAbMf
— PIB India (@PIB_India) July 14, 2019
राकेश शर्मा इसरो और यूएन के इंटरकॉसमोस कार्यक्रम के एक संयुक्त अतंरिक्ष अभियान के तहत आठ दिनों तक अंतरिक्ष में रहे. उस दौरान राकेश शर्मा भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर और पायलट पद पर कार्यरत थे. राकेश शर्मा ने इस दौरान साल्युत 7 अंतरिक्ष केंद्र में उत्तरी भारत की फोटोग्राफी की और साथ ही गुरूत्वाकर्षण हीन योगाभ्यास किया. स्क्वड्रन लीडर राकेश शर्मा भारत से अंतरिक्ष जाने वाले पहले और दुनिया के 138वें व्यक्ति थे. जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष से वापस लौटे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसे नजर आ ता है तो राकेश ने उत्तर दिया ”सारे जहां से अच्छा.” राकेश शर्मा की सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.