Advertisement

Rakesh JhunJhunwala: शेयर बाजार के बिग बुल का बॉलीवुड से भी रहा कनेक्शन, इन फिल्मों में आजमाया था हाथ

  मुंबई। शेयर बाजार के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज यानी 14 अगस्त को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया गया था। लेकिन उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि राकेश […]

Advertisement
Rakesh JhunJhunwala: शेयर बाजार के बिग बुल का बॉलीवुड से भी रहा कनेक्शन, इन फिल्मों में आजमाया था हाथ
  • August 14, 2022 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। शेयर बाजार के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज यानी 14 अगस्त को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया गया था। लेकिन उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड से भी उनका अच्छा खासा कनेक्शन रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ये थी उनकी पहली फिल्म

बता दें कि कारोबार से जुड़े लोगों की रुचि एक समय पर फिल्मों में आना आम बात होती है क्योंकि इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में पैसों की कमी नहीं है। आपको बता दें कि ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अरब पति राकेश झुनझुनवाला ने भी साल 2012 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। वर्ष 2012 में रिलीज हुई ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ को राकेश झुनझुनवाला ने ही प्रोड्यूस किया था। जिसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी लीड रोल में दिखाई दी थी। ये फिल्म 26 करोड़ के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 78.57 करोड़ की थी।

इन दो फिल्मों में भी किया प्रोड्यूस

वहीं, ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद राकेश झुनझुनवाला ने दो और फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। जिसका नाम ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ है। ‘शमिताभ’ में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म को भी दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था। वहीं, ‘की एंक का’ में अर्जुन कपूर और करीना कपूर की जोड़ी दिखाई दी थी। फिल्म लगभग 52 करोड़ की कमाई के साथ सेमी हिट रही थी।

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ

गौरतलब है कि शेयर बाजार के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला एक बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही शेयर बाजार में हाथ डाल दिया था। उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया था। उन्होंने साल 1985 में अपना पहला निवेश किया था और वो निवेश 5,000 रुपये का था। साल 2018 तक यह निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया था। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 43.39 हजार करोड़ रुपये है।

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Advertisement