Advertisement

अब जल्द आसमान में दिखेगा ‘Akasa’, झुनझुनवाला की एयरलाइंस को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली, बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुझुनवाला समर्थित अकासा एयर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार को विमानन नियामक DGCA ने कंपनी को एयरलाइन लाइसेंस दे दिया है. इसके बाद अब अकासा एयरलाइन विमानों का संचालन को शुरू कर सकती है. अकासा एयरलाइन ने जारी किया […]

Advertisement
अब जल्द आसमान में दिखेगा ‘Akasa’, झुनझुनवाला की एयरलाइंस को मिली हरी झंडी
  • July 7, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुझुनवाला समर्थित अकासा एयर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार को विमानन नियामक DGCA ने कंपनी को एयरलाइन लाइसेंस दे दिया है. इसके बाद अब अकासा एयरलाइन विमानों का संचालन को शुरू कर सकती है.

अकासा एयरलाइन ने जारी किया बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह लाइसेंस मिलना हमारे लिए एक मील का पत्थर है, जो हमें अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की इजाज़त देता है. कंपनी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, एयरलाइन ने ब्रांडिंग के लिए सनराइज ऑरेंज और पैशनेट पर्पल रंगों को चुना है, जो गर्मजोशी और ऊर्जा का प्रतीक है.

रिसाइकल्ड फैब्रिक से बनी ड्रेस

अकासा एयर ने अपनी क्रू यूनिफॉर्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए कहा था कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. अकासा एयर के क्रू मेंबर के कपड़े पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन किए गए हैं. दरअसल यह ड्रेस रिसाइकल्ड पॉलिस्टर फैब्रिक से बनी है. बता दें, एयरलाइन ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी, साथ ही अकासा एयर ने घोषणा करते हुए कहा था कि एयरलाइन 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का आर्डर दे रही है. इन ऑर्डर में दो वैरिएंट 737-8 और 737-8-200 विमान शामिल हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन का पहला रुट घरेलू होगा.

जुलाई से शुरू होगा परिचालन

Akasa Air इसी साल जुलाई से व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी को ‘QP’ कोड दिया गया है, जिसकी जानकारी उसने खुद ही कुछ दिन पहले दी थी. कंपनी ने तब एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा हुआ था, ‘QP, अभी तो बस पार्टी शुरू हुई है.’ इसके साथ कंपनी ने कैप्शन में लिखा था कि अपने एयरलाइन कोड ‘QP’ का ऐलान कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

 

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

Advertisement