नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजने की तैयारी है। इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।
टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे हर देशवासियों के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।
जानकारी दे दें कि बता दें कि सुष्मिता देव पहले भी टीएमसी सांसद रह चुकी हैं। बता दें कि 2021 में कांग्रेस से टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। उनका कार्यकाल कुछ वक्त पहले ही खत्म हुआ था। वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के वर्तमान राज्यसभा सांसद हैं। ममता ठाकुर मतुआ समुदाय की धार्मिक ‘मां’ हैं जिन्होंने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा के शांतनु ठाकुर ने उन्हें शिकस्त दी थी। इसके अलावा सागरिका घोष जानी-मानी पत्रकार और लेखिका हैं।
ये भी पढ़ेः
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…