नई दिल्लीः 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों के लिए वोटिंग होगी। भाजपा ने तो अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी राजस्थान से कांग्रेस की राज्यसभा प्रत्याशी हो सकती हैं। इसके अलावा अभिषेक मनु सिंघवी कर्नाटक से, अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक पार्टी एक बार फिर सैय्यद नासिर हुसैन, अजय माकन को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
बता दें कि कांग्रेस की राज्य इकाईयों पिछले चुनावों के मद्देनजर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस राज्यसभा का उम्मीदवार उसे उसी राज्य से चुना जाए। बता दें कि पिछली बार कई राज्यों में ऐसा देखने को मिला, जहां राज्यसभा उम्मीदवार दूसरे राज्यों के लोगों को बनाया गया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों की घोषणा अंतिम समय पर की जाएगी। पिछले राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र से कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा भेजा था।
अगर कांग्रेस के लिहाज से राज्यसभा की सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास मात्र एक राज्यसभा सीट रहेगी। इसके लिए कई लोगों के नाम पर चर्चा की जा रही है, जिसमें एक नाम पूर्व सीएम कमलनाथ का भी है। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस को 3, तेलंगाना में 2, बिहार, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में एक-एक सीट मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेः
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…