नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा के साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. 12 बजे से एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी. जहां मानसून सत्र के चौथे दिन भी दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं दूसरी ओर लोकसभा की […]
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा के साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. 12 बजे से एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी. जहां मानसून सत्र के चौथे दिन भी दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही को भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के 3 मिनट बाद ही स्थगित कर दी गई थी.
#MonsoonSessionofParliament | Rajya Sabha adjourned till 12 pm. pic.twitter.com/IXqX3oWoeW
— ANI (@ANI) July 25, 2023
दरअसल 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में एक भी दिन कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. इसी क्रम में मंगलवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई है. मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में हुए बवाल के कारण संसद को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि 3 मई से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद में बवाल छिड़ गया है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मामले पर चर्चा करने की बात कह रहे हैं लेकिन शुरू होने के साथ ही संसद की कार्यवाही स्थगित हो जा रही है.
#MonsoonSessionofParliament | Lok Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/qeA8JzO0QM
— ANI (@ANI) July 25, 2023
आपको बता दें, सरकार के कहने या विपक्ष के विरोध करने की जमीनी हकीकत क्या है. मणिपुर से महिलाओं का वह वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था. जिसके सामने आने के बाद 20 जुलाई को लोकसभा सिर्फ 22 मिनट और राज्यसभा केवल 38 मिनट चली थी. मानसून सत्र के दूसरे दिन 21 जुलाई को लोकसभा सिर्फ 23 मिनट चली और राज्यसभा 54 मिनट तक चली. इसके बाद 22 और 23 जुलाई को शनिवार, रविवार की वजह से छुट्टी रही. फिर सोमवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही जल्द ही स्थगित कर दी गई, सोमवार को लोकसभा 44 मिनट और राज्यसभा 24 मिनट तक ही चल पाई थी.