नई दिल्ली। मणिपुर मामले को लेकर संसद में विपक्ष के सांसदों का हंगामा जारी है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं उच्च सदन राज्यसभा में भी विपक्ष का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. इस बीच राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
राज्यसभा में सदने के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर मामले को लेकर सदन में चर्चा हो. सरकार इसके लिए तैयार है लेकिन विपक्ष मणिपुर पर बात करने से भाग रहा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे से सदन के अंदर मणिपुर हिंसा को लेकर विस्तार से एक गंभीर चर्चा हो.
पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसद सदन में मिली स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन विपक्ष के लोग ही इसपर बात नहीं करना चाहता हैं. उन्होंने पहले ही मानसून सत्र के 9 महत्वपूर्ण दिनों को बर्बाद कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा है कि सरकार पहले दिन से ही मणिपुर मामले पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है. मैं विपक्ष से सदन के अंदर आने और इस महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा करने के लिए अनुरोध करता हूं. उन्हें इसपर बातचीत करने से कोई भी नहीं रोक रहा है. जिस तरह से वे मणिपुर पर चर्चा से भाग रहे हैं इससे साफ पता चल रहा है कि वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं.
संसद की रणनीति को लेकर PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों संग बैठक, शाह-राजनाथ और गडकरी मौजूद
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…