राज्यसभा: प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने लगाए ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस वक्त राज्यसभा में अपनी बात रख रहे हैं। वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दलों के सांसद मोदी-अडानी भाई-भाई के नारें लगा रहे हैं। Opposition MPs […]

Advertisement
राज्यसभा: प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने लगाए ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे

Vaibhav Mishra

  • February 9, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस वक्त राज्यसभा में अपनी बात रख रहे हैं। वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दलों के सांसद मोदी-अडानी भाई-भाई के नारें लगा रहे हैं।

लोकसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। कल उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी, इसलिए आज शायद उठ भी नहीं पाए होंगे।

अभिभाषण के दौरान कन्नी काट गए थे

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में आगे कहा कि कल कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि ये हुई न बात। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे। एक बड़े नेता ने उनका अपमान भी कर दिया।

अभिभाषण से किसी को भी ऐतराज नहीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के कुछ वाक्य भी कोट किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को भी ऐतराज नहीं है। इसकी किसी ने भी आलोचना नहीं की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध नहीं किया और सबने स्वीकार किया। इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली है।

दुनिया में भारत का डंका बज रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन गया है। आज देश में हर क्षेत्र में आशा ही आशा नजर आ रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं नजर आ रहा है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने काका हथरसी को कोट करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होगी, उसे वैसा ही नजर आएगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement