राज्यसभा कार्यवाही का वीडियो बनाने पर सस्पेंड सांसद, बोली- फांसी की सजा मिली…

नई दिल्ली: शेष बजट सत्र के लिए कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने सदन की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाया था. उन्होंने इस कार्रवाई को पूरी तरह से अनुचित करार दिया है और सफाई भी दी है. अपनी सफाई में संसद रजनी पाटिल ने खुद को निर्दोष […]

Advertisement
राज्यसभा कार्यवाही का वीडियो बनाने पर सस्पेंड सांसद, बोली- फांसी की सजा मिली…

Riya Kumari

  • February 10, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शेष बजट सत्र के लिए कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने सदन की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाया था. उन्होंने इस कार्रवाई को पूरी तरह से अनुचित करार दिया है और सफाई भी दी है. अपनी सफाई में संसद रजनी पाटिल ने खुद को निर्दोष बताया है.

निलंबित होने के बाद दी सफाई

रजनी पाटिल ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैंने कुछ नहीं किया तब मुझे ‘फांसी की सजा’ दी गई. मैं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आती हूं. मेरी संस्कृति मुझे कानून का उल्लंघन करने की अनुमति ही नहीं देती. बता दें, रजनी पर राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान फ़ोन में वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. उन्होंने खुद इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था.

अनुचित बताई कार्रवाई

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल का कहना है कि उन्हें रिकॉर्डिंग करने के लिए सख्त से सख्त सजा देना उचित नहीं है. उनके अनुसार उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाटिल ने कहा कि- ‘मैं एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आती हूं और मुझे नैसर्गिक न्याय मिलना चाहिए। मैंने जानबूझकर कुछ भी नहीं किया। मुझ पर इस तरह का आरोप लगाना और सीधे तौर पर मुझे कड़ी से कड़ी सजा देना अनुचित है. जानबूझकर मेरा नाम लिया गया है. मैं आज बेहद अपमानित महसूस कर रही हूं.’

भाजपा पर लगाए आरोप

रजनी अशोक राव पाटिल ने इससे पहले कहा था कि जिस तरह से मुझे भाजपा के लोगों ने जलील किया है. मुझे आप रेस्टिकेट (Rusticate) कर दीजिए, कल जो हमारी (विपक्ष) ओर से प्रधानमंत्री जी के भाषण को बार-बार रोका गया, उस बात से लोग बौखला गए हैं. उन्होंने आगे भाजपा पर आरोप लगाया है कि ये पूरा मैन्यूफैक्चरेड प्रोग्राम था. बता दें, भाजपा के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि हम प्रस्ताव पेश करते हैं कि रजनी पाटिल को शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाए. बताते चलें कि भाजपा ने रजनी पाटिल पर आरोप लगाया था गुरुवार को उन्होंने हंगामे का वीडियो बनाया था. यह वीडियो ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement