नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित करने के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए राघव चड्ढा को सुलह का रास्ता सुझाया है. कोर्ट ने उनसे राज्यसभा के सभापति से माफी मांगने को कहा है. इसके बाद निलंबन रद्द करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद मैं व्यक्तिगत रूप से राज्यसभा के माननीय सभापति से मिला. उन्होंने लिखा कि मैंने माननीय सभापति से निलंबन रद्द करने के संबंध में शीघ्र बैठक के लिए समय मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने राघव के वकील की दलीलें दर्ज कीं, जिसमें उन्होंने कहा कि सांसद राघव चड्ढा का उस सदन की गरिमा को प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं था, जिसके वह सदस्य हैं और वह माफी मांगने के लिए राज्यसभा अध्यक्ष से मिलेंगे। पूरे मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब इसकी अगली सुनवाई दिवाली के बाद होगी.
शुक्रवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सभापति की कार्रवाई पर भी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि राज्यसभा के सभापति को सदन के तथ्यों और परिस्थितियों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए और मुद्दे का समाधान करना चाहिए. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी
इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने के मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जताई थी. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि सदन के किसी प्रतिष्ठित सदस्य को इस प्रकार से सदा के लिए निलंबित नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि निलंबन एक दिन या एक सत्र के लिए है.
यह भी पढ़े : Raghav Chadha Suspension: राघव चड्ढा को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, उपराष्ट्रपति और चेयरमैन से मांगें माफी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…