कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन और विवादों में घिरे रहने वाले साकेत गोखले का नाम शामिल है.
डेरेक ओ’ब्रायन
डोला सेन
सुखेंदु शेखर रे
समीरुल इस्लाम
प्रकाश चिक बराइक
साकेत गोखले
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा. इनमें पश्चिम बंगाल की 6 सीट, गुजरात की 3 सीट और गोवा की 1 सीट शामिल है. 6 जुलाई को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन की आखिरी तारीख 13 जुलाई होगी. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई होगी. फिर 24 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.
जिन 10 सांसदों के रिटायर होने पर यह राज्यसभा चुनाव हो रहा है, उनमें पश्चिम बंगाल की डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, सुष्मिता देव और शांता छेत्री शामिल हैं. इन सभी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके साथ ही गुजरात में एस जयशंकर, लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी और दिनेश जेमलभाई अनावडीया का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा. जबकि गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होगा.
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…