मुंबई। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के आए परिणाम पर शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ एक सीट पर शिवसेना के खिलाफ जीत हासिल की है। ये कोई बड़ी जीत और शिवसेना के लिए झटका नहीं है।
संजय राउत ने कहा कि हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेंचीदा है। दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई। इसके साथ ही हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया। जिसकी वजह से हार मिली है।
महाराष्ट्र के पूर्व CM और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट और अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिले हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार को चारो खाने चित कर दिया है। फडणवीस की रणनीति की वजह से महाविकास आघाडी सरकार में फूट हुई और 10 विधायकों ने क्रास वोटिंग की। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (भाजपा) 48 वोट, अनिल बोंडे (भाजपा) 48 वोट और धनंजय महाडिक (भाजपा) को 41.56 वोट मिले। दूसरी तरफ शिवसेना प्रत्याशी संजय राउत को 41 वोट और राकांपा प्रत्याशी प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले है। बता दें कि शिवसेना प्रत्याशी संजय पवार को वोटिंग के दौरान पहली पसंद के कुल 33 और धनंजय महाडिक (भाजपा) को 27 वोट मिले। लेकिन इसके बावजूद शिवसेना प्रत्याशी दूसरी पसंद के वोट के दौरान क्रॉस वोटिंग होने की वजह से हार गए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…