राज्यसभा चुनाव: हरियाणा CM मनोहर खट्टर ने कार्तिकेय शर्मा और कृष्ण लाल पंवार को दी बधाई, कहा- ये लोकतंत्र की जीत

राज्यसभा चुनाव:

चंडीगढ़। हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव परिणाम बीती रात सामने आ गए। जिसमें बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं। इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि ये लोकतंत्र की जीत है।

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों को मेरी ओर से बहुत बधाई। कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय की ये सफलता लोकतंत्र की जीत है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि हमारे महान राष्ट्र के विकास में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

कार्तिकेय शर्मा को ऐसे मिली जीत

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटें थी और तीन प्रत्याशी थे, बीजेपी से कृष्णलाल पवांर, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय प्रत्य़ाशी कार्तिकेय शर्मा। दो सीट पर तीन उम्मीदवार उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया था।राज्यसभा चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम से होता है लिहाजा हरियाणा में एक विधायक के वोट की वैल्यू 100 है। कांग्रेस के एक वोट को चुनाव आयोग ने कैंसल कर दिया था। इसके बाद मतदान करने वाले 88 विधायक बचे जिनकी वोट वैल्यू 8800। तीन प्रत्याशी थे इसलिए कुल वोट वैल्यू में 3 से विभाजित करने पर जीत के लिए 2933+1 वोट वैल्यू चाहिए। अजय माकन व कार्तिकेय शर्मा को 2900-2900 वोट मिले. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार के बचे हुए 66 वोट कार्तिकेय शर्मा को ट्रांसफर हो गए। इस तरह कार्तिकेय शर्मा को कुल 66+2900= 2966 वोट मिले और दूसरी तरफ कांग्रेस के अजय माकन को 2900 वोट मिले। इस तरह कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज कर बाजी पलट दी।

बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार जीते

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णलाल पवांर को जीत मिली है। पंवार को 31 वोट मिले और वो पहली सीट के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 29 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को भी 29 वोट मिले। लेकिन दूसरी वरीयता के वोट से कार्तिकेय शर्मा जीत गये।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

ajay makanbjpharyanaKartikeya SharmaKrishan Lal PanwarRajya Sabha Election resultrs pollsअजय माकनकांग्रेसकार्तिकेय शर्माकृष्ण लाल पंवारभाजपाराज्यसभा चुनावराज्यसभा चुनाव 2022राज्यसभा चुनाव परिणामहरियाणा
विज्ञापन