Rajya Sabha Elections: बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर होगा चुनाव, 27 फरवरी को वोटिंग

पटना: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. बिहार में राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है. वहीं चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी. इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी तक […]

Advertisement
Rajya Sabha Elections: बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर होगा चुनाव, 27 फरवरी को वोटिंग

Deonandan Mandal

  • January 29, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. बिहार में राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है. वहीं चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी. इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी तक है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और नाम वापसी का समय 20 फरवरी है. 27 फरवरी को चुनाव होंगे और उसी दिन शाम में 5 बजे काउंटिंग का काम होगा. अप्रैल में कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 3 सदस्य रिटायर हो रहे हैं, जबकि बिहार में छह, गुजरात में चार, छत्तीसगढ़ में एक, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक और यह सभी सदस्य दो अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दस, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में पांच, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, राजस्थान में तीन और सउड़ीसा में तीन सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है।

आपको बता दें कि बिहार से जदयू सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी सदस्य सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह, राजद सदस्य मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

Advertisement