Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा चुनाव: गुजरात-बंगाल के लिए भाजपा के प्रत्याशी तय, देखें लिस्ट

राज्यसभा चुनाव: गुजरात-बंगाल के लिए भाजपा के प्रत्याशी तय, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। गुजरात और बंगाल के लिए राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव 24 जुलाई को होना है. जहां पर बंगाल के छह, गुजरात के तीन और गोवा की एक सीट शामिल हैं. नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात […]

Advertisement
(बीजेपी)
  • July 13, 2023 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। गुजरात और बंगाल के लिए राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव 24 जुलाई को होना है. जहां पर बंगाल के छह, गुजरात के तीन और गोवा की एक सीट शामिल हैं. नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात सीट से नामांकन कर चुके हैं.

चुनाव का पूरा लेखा-जोखा जानिए

दरअसल जुलाई और अगस्त में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं. जहां पर बंगाल के छह,गुजरात के तीन और गोवा के एक सीट शामिल है. बंगाल से राज्यसभा सासंद डोसा सेन, डोरेक ओ ब्रायन, प्रदीप भ़ट्टाचार्य, सुखेंदु शेखर और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. साथ में गुजरात से सांसद और विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेंमलभाई और लोखडवा जुगल सिंह का कार्यकाल भी 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. गोवा से सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 अगस्त को खत्म होगा. चुनाव के लिए अधिसूचना छह जुलाई को जारी की गई थी. नामांकन की आखरी तारीख 13 जुलाई है.

भाजपा ने किसे बनाया है उम्मीदवार?

गुजरात से भाजपा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही नामांकन कर चुके हैं. बाकी के दो नाम बाबूभाई जेसंगभाई देसाई औऱ केसरीदेव सिंह जाला है. इन दोनो का निर्विरोध चुनना जाना तय है. वहीं बंगाल से अनंत महाराज को टीकट दिया है. अनंत महाराज ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख भी है.

गुजरात: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

Advertisement