September 8, 2024
  • होम
  • राज्यसभा चुनाव 2022: 4 राज्य 16 सीटें, कौन कहां से जीता, देखिए पूरी लिस्ट ?

राज्यसभा चुनाव 2022: 4 राज्य 16 सीटें, कौन कहां से जीता, देखिए पूरी लिस्ट ?

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 11, 2022, 11:28 am IST

राज्यसभा चुनाव 2022:

नई दिल्ली। देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर कल मतदान हुआ। जिसके बाद देर रात तक सभी सीटों के नतीजे भी सामने आ गए। महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में बीजेपी द्वारा अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा और समर्थन करने की वजह से मुकाबला कड़ा हो गया था। जिसमें राजस्थान में कांग्रेस, कर्नाटक में बीजेपी, महाराष्ट्र में बीजेपी और हरियाणा में बीजेपी के साथी ही  निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने बाजी मारी।

आइए देखते हुए सभी 16 सीटों पर किसने कहां से जीत हासिल की है।

हरियाणा की 2 सीट

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटें थी और तीन प्रत्याशी थे। बीजेपी से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और निर्दलीय प्रत्य़ाशी कार्तिकेय शर्मा। दो सीट पर तीन उम्मीदवार उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया था। जिसमें भाजपा के पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय की जीत हुई। गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले अजय माकन चुनाव हार गए।

कृष्ण लाल पंवार (बीजेपी)
निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (बीजेपी समर्थन)

कर्नाटक की 4 सीट

कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने तीन जीत दर्ज की है। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है। बता दें कि कांग्रेस दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जनता दल (सेक्युलर) ने भी पर्याप्त वोट न होने के बावजूद अपना एक उम्मीदवार खड़ा किया था। लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके।

निर्मला सीतारमण (बीजेपी)
जग्गेश (बीजेपी)
लहर सिंह सिरोया (बीजेपी)
मंसूर अली खान (कांग्रेस)

राजस्थान की 4 सीटों पर कौन-कौन जीता

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चला है। राज्य की चार राज्यसभा सीटों में कांग्रेस तीन पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की है। जबकि भाजपा को एक सीट पर ही जीत मिल पाई है।

रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस)
मुकुल वासनि (कांग्रेस)
प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)
घनश्याम तिवारी (बीजेपी)

महाराष्ट्र की 6 सीट

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार को चारो खाने चित कर दिया है। फडणवीस की रणनीति की वजह से महाविकास आघाडी सरकार में फूट हुई और शिवसेना उम्मीदवार की हार हुई। राज्य में तीन सीटों पर बीजेपी और एक सीट शिवसेना, एक सीट एनसीपी और एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है।

पीयूष गोयल (बीजेपी)
डॉ अनिल बोंडे (बीजेपी)
धनंजय महादिक (बीजेपी)
इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस)
संजय राउत (शिवसेना)
प्रफुल्ल पटेल (राकांपा)

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन