नई दिल्ली. राज्यसभा की सभी 26 सीटों के लिए हुए मतदान खत्म होने के बाद नतीजे आ गए हैं. यूपी से पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया जिसमें अनिल जैन विजयी रहे. चुनावों के दौरान कई तरह की खबरें चलती रहीं. बताया जा रहा है कि यूपी में निर्दलीय विधायक राजा भैया ने बीजेपी को वोट देकर सपा बसपा का खेल बिगाड़ दिया. हालांकि राजा भैया ने सपा को वोट देने का दावा किया है. बीजेपी ने राज्य में नौ सीटें जीत ली हैं.
सपा ने सिर्फ एक सीट जीती है. दसवीं सीट के लिए कांटे की टक्कर चल रही थी. इस सीट पर बीजेपी समर्थित अनिल अग्रवाल के जीत गए हैं. बता दें कि ये चुनाव 62 राज्यसभा सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों के लिए रहे हैं. इनमें से तीन मनोनीत किए जाने वाले सदस्य हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुबह ही नौ सीटें जीतने का दावा किया था. सपा समर्थित बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार हो गई है.
58 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. 7 राज्यों की बाकी बची 26 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी. ये राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और केरल हैं. निर्विरोध चुने गए सदस्यों में बीजेपी के 17 और कांग्रेस के 5 हैं. इसके अलावा बीजेडी के तीन, आरजेडी के 2, टीडीपी और जेडीयू के भी 2-2, शिवसेना और वाईएसआर कांग्रेस के 1-1 उम्मीदवार हैं. इनके अलावा जानिए कौन कहां से जीता.
छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पांडे जीती हैं. केरल से एलडीएफ के वीरेंद्र कुमार जीते.
तेलंगाना में टीआरएस का कब्जा रहा.
बी. प्रकाश (टीआरएस)
जे. संतोष कुमार (टीआरएस)
एबी. लिंगैया यादव (टीआरएस)
यूपी
जया बच्चन (सपा)
अरुण जेटली (बीजेपी)
अनिल जैन (बीजेपी)
कांता कर्दम (बीजेपी)
विजयपाल तोमर (बीजेपी)
सकलदीप राजभर (बीजेपी)
जेवीएल नरसिम्हा राव (बीजेपी)
अशोक वाजपेयी (बीजेपी)
हरनाथ सिंह यादव (बीजेपी)
अनिल अग्रवाल (बीजेपी)
झारखंड
समीर उरांव (बीजेपी)
धीरज साहू (कांग्रेस)
कर्नाटक में कांग्रेस का दबदबा… बीजेपी को मिली एक सीट.. ये इस प्रकार हैं
डॉ एल हनुमनथैया (कांग्रेस)
डॉ सईद नसीर हुसैन (कांग्रेस)
जी सी चंद्रशेखर (कांग्रेस)
राजीव चंद्रशेखर (बीजेपी)
पश्चिम बंगाल
नदीमुल हक (TMC)
शुभाशीष चक्रवर्ती (TMC)
अबीर विस्वास (TMC)
सांतनु सेन (TMC)
अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस)
राज्यसभा चुनाव: राजा भैया बोले-अखिलेश यादव के साथ है मेरा वोट, मायावती के नहीं
Rajya Sabha Elections Highlights: UP में बीजेपी का डंका, 9 सीटों पर जीत, बीएसपी कैंडिडेट हारा
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…