नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मिशन दक्षिण में जुट गई है। उसने खेल, फिल्म, संगीत और समाजसेवा से जुड़े पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी विजेंद्र प्रसाद को राज्यसभा में विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्यों के रूप में नामित कर अपनी रणनीति को दिशा देने की कोशिश की है। बीजेपी ने इससे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक राज्यों को राजनीतिक संदेश भी दिया है।
बता दें कि राष्ट्रपति राज्यसभा में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 12 सांसदों को मनोनीत करते हैं। इसी श्रेणी में राष्ट्रपति ने बुधवार देर शाम चार सांसदों को मनोनीत किया है। यह चारों लोग दक्षिण भारत से आते हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय हैं। जिसमें पीटी उषा केरल से हैं लेकिन पूरे में जाना पहचाना नाम है। वहीं इलैयाराजा अपने संगीत के जरिए जाने जाते हैं और वी विजेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र हेगड़े को भी उनके अच्छे कामो के लिए जाना जाता है। इन्हें मनोनीत करके भाजपा ने अपने मिशन दक्षिण भारत का बड़ा संदेश दिया है।
केंद्र के साथ भारत के कई बड़े और छोटे राज्यों सरकार चला रही है बीजेपी अब केरल और आन्ध्र प्रदेश में अपनी जगह बनाना चाहती है। तमिलनाडु में भी वो अन्नाद्रमुक के साथ रहते हुए अलग जमीन तैयार करना चाहती है। राज्यसभा में मनोनीत इन चार चेहरों के जरिए भाजपा अपने संगठन और राजनीतिक कार्यक्रमों को एक नई दिशा दे सकेगी।
गौरतलब है कि अभी हाल में हैदराबाद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भाजपा ने 30-40 साल तक सत्ता में बनाए रखने के लिए पार्टी को लगातार तैयार रखने का आव्हान किया था। लेकिन दक्षिण भारत अभी भी भाजपा की सबसे कमजोर कड़ी है, इसलिए उसके लिए उसे विभिन्न स्तरों पर काम करना होगा।
भारतीय ट्रैक और फील्ड की रानी कही जाने वाली पी. टी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेक्केपारंबिल उषा है। उन्होंने 1984 ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल कर पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं। पी.टी ने 1986 के सिओल एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते।
इलैया राजा तमिलनाडु से आते है। वे मशहूर संगीतकार है। उन्होंने 1400 फिल्मों के 7000 गाने संगीतबद्ध किए है। इलैयाने तमिल के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी संगीत दिया है।
आंध्र प्रदेश के रहने वाले विजयेंद्र प्रसाद ने दक्षिण सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने कई फिल्मों का पटकथा लेखन किया है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है। बाहुबली, आरआरआर, राउडी राठौड़, मणिकर्णिका और मार्शल जैसी फिल्मों की कहानी भी विजयेंद्र ने लिखी है।
जैन समुदाय की करीब 600 साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कर्नाटक के वीरेंद्र हेगड़े को जाना जाता है। इतना ही नहीं उनका अहम योगदान कला और संस्कृति के प्रचार में भी रहा है। नैचुरोपैथी, योगा और नैतिक शिक्षा के प्रसार के लिए धर्मस्थल से जुड़े 400 हाईस्कूल और प्राइमरी टीचर हर साल इन विषयों में 30,000 छात्रों को शिक्षा देते हैं। वे कर्नाटक में धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर के अनुवांशिक ट्रस्टी हैं। हेगड़े का परिवार कई हिंदू मंदिरों का ट्रस्टी है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…