हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर सिंह दिलेर का निधन हो गया है. दिलेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. राजवीर दिलेर 2019 से हाथरस सीट से सांसद थे. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. बीजेपी ने उनकी जगह […]
हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर सिंह दिलेर का निधन हो गया है. दिलेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. राजवीर दिलेर 2019 से हाथरस सीट से सांसद थे. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. बीजेपी ने उनकी जगह
राजवीर सिंह दिलेर 2017 के विधानसभा चुनाव में हाथरस की इगलास सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2019 के आम चुनाव में हाथरस संसदीय सीट से टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. बता दें कि राजवीर के पिता किशनलाल दिलेर भी हाथरस सीट से 4 बार सांसद रहे थे.
बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में राजवीर का टिकट काट दिया था. उनके स्थान पर पार्टी ने योगी सरकार में राजस्व राज्य मंत्री और खैर के विधायक अनूप वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने के बाद भी राजवीर दिलेर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. दो दिन पहले अलीगढ़ में हुई रैली में राजवीर सिंह दिलेर पहुंचे थे. इसके साथ ही वह हाथरस और अलीगढ़ में पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय दिख रहे थे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पहली जीत, सूरत से निर्विरोध सांसद बने मुकेश दलाल