नई दिल्लीः आज राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगें। एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का निधन आज दोपहर को हो गया। वह लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे। आइये जानते राजू श्रीवास्तव की कहानी, जो लाखो युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे… मिमिक्री से पीएम […]
नई दिल्लीः आज राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगें। एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का निधन आज दोपहर को हो गया। वह लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे। आइये जानते राजू श्रीवास्तव की कहानी, जो लाखो युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे…
राजू ने टीवी की दुनिया में लाफ्टर चैलेंज शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। कैरियर के शुरूआत में राजू अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे। उन्होने अमिताभ बच्चन को अपना प्रिय अभिनेता भी बताया है। मिमिक्रि के साथ राजू थिएटर औरक अलग-अलग हास्य शो में भी काम किया है। The great Indian laughter challenge में काम करने के बाद वह प्रसिद्धि मिली, जिसके लिए वह दिन-रात प्रयासरत थे। शो में उन्होंने आम आदमी के जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को अपने व्यंग के जरिए दुनिया से बयां किया। इस शो के बाद हर घर में राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन के नाम से गूंजने लगे। धीरे-धीरे राजू ने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ। राजू बहुत ही सामान्य परिवार से आते थे। राजू के पिता एक साधारण व्यापारी थे। राजू बचपन से ही फिल्मों में और टीवी में काम करना चाहते थे। बचपन से ही कलाकार बनने की ईच्छा और फिल्म में काम करने का शौक के वजह से वे मुंबई आ गए।
राजू अपने कैरियर में चुनाव भी लड़े। 2014 में अखिलेश यादव की सपा से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने सपा को छोड़कर 11 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए। और स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव का नाम भी नामांकित किया ।