जयपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस भड़की हुई है. कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्हें भाजपा की बी टीम बताया है. खाचरियावास ने कहा कि ओवैसी बीजेपी को जिताने के लिए बार-बार […]
जयपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस भड़की हुई है. कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्हें भाजपा की बी टीम बताया है. खाचरियावास ने कहा कि ओवैसी बीजेपी को जिताने के लिए बार-बार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता उन्हें वोट नहीं देगी. मतदाता सब जानते हैं.
इससे पहले राजस्थान के चुनावी दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला था. दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि जो नेता सचमुच जनता का भला चाहते हैं वो सिर्फ अपने मानसम्मान और घमंड को नहीं देखते. 20,000 करोड़ का नया संसद बनाना, 27,000 करोड़ का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाना, अपने लिए 16,000 करोड़ का हवाई जहाज खरीदना, भाजपा के नेता अपने अहंकार को बढ़ाने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आ्रप सोचिए देश के प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. वही प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसे नहीं है. वह कहते हैं कि OPS और पेंशन के पैसे नहीं है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.