नई दिल्ली. दिल्ली का राजपथ अब ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को हुई NDMC की बैठक में राजपथ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया. इसमें खास बात तो ये है कि 26 जनवरी परेड की गवाह बनने वाले राजपथ का नाम पहले किंग्सवे था, यह गणतंत्र दिवस पर विजय चौक से इंडिया गेट तक की दूरी तय करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी कल शाम नए राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का शुभारंभ करने वाले हैं, अब नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जाने वाली सड़क और पूरा इलाका कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा, बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री आवास मार्ग का नाम भी रेस कोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजपथ के नाम बदलने के विचार पर चर्चा की, इस संबंध में उन्होंने कहा कि, ‘हम आजादी के बाद औपनिवेशिक मानसिकता को आगे बढ़ाते रहे, राजपथ दर्शाता है कि आप राजा के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमें साम्राज्यवादी नीतियों, प्रतीकों को खत्म करना होगा इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है.’
खास बात है कि 15 अगस्त को दिए भाषण में पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता को दिखाने वाले चिह्नों को खत्म करने की बात पर जोर दिया था, वहीं केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा को लेकर तैयार की गई वेबसाइट के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राजपथ और इंडिया गेट लॉन्स शामिल है. बता दें ऐतिहासिक राजपथ मार्ग राष्ट्रपति भवन से विजय चौक और इंडिया गेट तक जाता है और पुराना किले पर खत्म होता है. 20वीं सदी की शुरुआत में इसका नाम किंग जॉर्ज पंचम के नाम पर किंग्सवे किया गया था जिसे अब बदल दिया गया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…