नई दिल्ली : सरकार ने अब दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन को एक नया नाम देने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार अब इसे राजपथ के स्थान पर ‘कर्तव्य पथ’ कहकर बुलाया जाएगा. यह नाम दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे हिस्से को दिया गया है.
इस साल देश के 75वे स्वतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने की बात कही थी. बता दें ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था जिसके बाद ये नाम बदला गया था. अब राजपथ मार्ग का नाम फिर बदला जा रहा है.
ख़बरों की मानें तो नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन के नाम बदलने के संबंध में एक विशेष बैठक बुलाई है. राजपथ का नाम ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में ये विशेष बैठक सात सितंबर को बुलाई गई है जिसके समक्ष प्रस्ताव को रखा जाएगा. बताते चलें इससे पहले प्रधानमंत्री आवास जिस सड़क पर स्थित है उसका नाम भी बदला गया था. इस मार्ग को रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था.
भारतीय नौसेना के झंडे में अबतक गुलामी का एक प्रतीक था जिसे अब हटाया जा रहा है. दो सितंबर को नौसेना को नया झंडा मिल गया है, पीएम मोदी ने इस झंडे का अनावरण किया है. नौसेना का झंडा अब नए रूप में सभी वॉरशिप, ग्राउंड स्टेशन और नेवल एयरबेस पर लहराता नज़र आएगा, बता दें यह पहली बार नहीं है, जब इंडियन नेवी के झंडे में बदलाव किया गया हो. इससे पहले भी चार बार भारतीय नौसेना का निशान बदला जा चुका है.
ऊपर जो आप तस्वीर देख रहे हैं, वही है नौसेना का नया झंडा है. इसमें पहले से मौजूद क्रॉस को हटा दिया गया है, जो ब्रिटिश काल का प्रतीक था अब क्रॉस को हटाने के बाद भारतीय नौसेना के क्रेस्ट को इस निशान में शामिल किया गया है, जो एंकर (लंगर डालना) का प्रतीक है. विक्रांत की कमिशनिंग कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय नौसेना को नया नेवल निशान मिला है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
सना खान ने बताया है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। शुक्रवार को…
भारत में कई तरह की अनोखी परंपराएं और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। ये परंपराएं…
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन…
ऑप्टस में बुमराह का कहर देखने को मिला। लाल गेंद से उन्होंने ऐसी खलबली मचाई…
मणिपुर में चल रही लड़कियों की ट्रेनिंग पूरे 45 दिनों की है। ट्रेनिंग के हर…
अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म की…