Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में 2 कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, मेजर घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri Encounter) में बड़ी घटना हुई है। बुधवार को आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इसमें कैप्टन लेवल के दो अधिकारियों और दो जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और लगातार मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मार गिराने के लिए और अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

4 जवान शहीद

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और अभी भी मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन, एक हवलदार और एक सेना के जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को उधमपुर स्थित सैन्य हॉस्पिटल ले जाया गया है।

पुलिस ने कहा कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

शहीद जवानों की हुई पहचान

शहीद अधिकारियों की पहचान कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 आरआर/ सिग्नल, आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता, 9-पैरा तथा जम्मू के पुंछ के हवलदार माजिद, 9-पैरा के तौर पर हुई है। एक शहीद जवान की पहचान अभी नहीं बताई गई है। वहीं 9 पैरा के मेजर मेहरा के हाथ और छाती में चोट लगी है। उन्हें उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया।

Tags

Baramulla Encounterjammu kashmir encounterjammu kashmir encounter newsjammu kashmir newskulgam encounterrajouri encounterrajouri encounter newsrajouri encounter news todayजम्मू कश्मीर एनकाउंटरजम्मू-कश्मीर न्यूज़
विज्ञापन