Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajouri Attack: मनोज सिन्हा बोले- आतंकियों का भुगतना होगा अंजाम, मृतकों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा

Rajouri Attack: मनोज सिन्हा बोले- आतंकियों का भुगतना होगा अंजाम, मृतकों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने हिंदू घरों को निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में 4 हिंदुओं की मौत हो गई। इसी बीच आज सुबह राजौरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। 24 घंटे के अंदर हुए इस दूसरे हमले […]

Advertisement
(मनोज सिन्हा)
  • January 2, 2023 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने हिंदू घरों को निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में 4 हिंदुओं की मौत हो गई। इसी बीच आज सुबह राजौरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। 24 घंटे के अंदर हुए इस दूसरे हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि ये कायरतापूर्ण हरकत है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस घृणित हमले की पीछे हैं, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख मिलेगा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी लोग इस घृणित हमले के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकियों को इसका अंजाम भुगतना होगा। मेरे विचार और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद होने वाले प्रत्येक नागरिक के परिवार को 10 लाख रूपये और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

4 लोगों की मौत, 6 घायल

गौरतलब है कि कश्मीर के राजौरी में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आंतकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास तीन अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने पहले सभी का आधार कार्ड मांगा, इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी ने कहा है कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के हालात बेहतर होने के सरकारी दावे की पोल खोलता है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement