Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, पीओके का भारत में विलय होगा

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के लोग खुद भारत में विलय की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पीओके का भारत में विलय होगा। उन्होंने कहा कि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि पीओके के लोग खुद ही भारत […]

Advertisement
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, पीओके का भारत में विलय होगा

Sachin Kumar

  • March 25, 2024 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के लोग खुद भारत में विलय की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पीओके का भारत में विलय होगा। उन्होंने कहा कि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि पीओके के लोग खुद ही भारत में विलय चाहते हैं।

पीओके के लोग विलय की मांग कर रहें- राजनाथ सिंह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा कश्मीर को लेकर हाल ही में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि क्या वे कभी कश्मीर ले सकते हैं ? उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बारे में चिंता करना चाहिए। मैंने लगभग डेढ़ साल पहले कहा था कि हमें हमला करके उस पर कब्जा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि पीओके के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले फरवरी में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने दावा किया था कि पीओके के लोग पाकिस्तान के कब्जे से परेशान हो चुके हैं और अब वे भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।

स्वाभिनान से समझौता नहीः राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि हम रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं लेकिन भारत के स्वाभिमान की कीमत पर नहीं। अगर कोई देश भारत की प्रतिष्ठा पर हमला करता है, तो उसे करारा जवाब देने की ताकत है। हम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं क्योंकि अटल जी कहते थे हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जीवन में दोस्त तो बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी कभी नहीं बदल सकते।

Advertisement