Rajnath Singh RAW IB NSA Meeting: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें एनएसए अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख एके धस्माना, आईबी एडिशनल डायरेक्टर अरविंद कुमार और होम सेक्रेटरी राजीव गौबा शामिल रहे.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शनिवार को राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें खूफीया एजेंसी रॉ प्रमुख एके धस्माना, आईबी एडिशनल डायरेक्टर अरविंद कुमार, यूनियन होम सेक्रेटरी राजीव गौबा और भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल शामिल रहे. माना जा रहा है कि हालांकि इस बैठक में की गई वार्ता को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन अनुमान है कि राजनाथ सिंह के घर पर हुई इस बैठक में पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई गई है.
Delhi: RAW chief AK Dhasmana, Additional Director IB Arvind Kumar, Union Home Secretary Rajiv Gauba & NSA Ajit Doval arrive at Home Minister Rajnath Singh's residence for a high-level meeting. The meeting has begun. #PulwamaAttack pic.twitter.com/hN0EHottA8
— ANI (@ANI) February 16, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बदले को लेकर देश में जन आक्रोश है. शनिवार सुबह भी राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए हम नरेंद्र मोदी सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं.
वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में यवतमल परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलावामा हमले के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि वे जानते हैं, इस समय हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं. पुलवामा में जो हुआ, उसकी वजह से आपका आक्रोश में समझ रहा हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन भी परिवारों ने इस हमले में अपने लाल को खोया है, उनकी दर्द में महसूस कर सकता हूं.
Pulwama Terror Attack: अमिताभ बच्चन हर शहीद के परिवार वालों को करेंगे 5-5 लाख रुपए की मदद !