Inkhabar logo
Google News
Rajnath Singh On Ship Drone Attack: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, एमवी केम प्लूटो जहाज पर ड्रोन अटैक को लेकर बोले रक्षा मंत्री

Rajnath Singh On Ship Drone Attack: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, एमवी केम प्लूटो जहाज पर ड्रोन अटैक को लेकर बोले रक्षा मंत्री

नई दिल्ली: ‘एमवी केम प्लूटो’ जहाज पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ पर हुए हमले को लेकर भारत सरकार ने कहा, इन हमलों में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें हम ढूंढकर सबक सिखाएंगे. मंगलवार को मुंबई में आईएनएस इम्फाल के कमीशनिंग समारोह में बोलते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh On Ship Drone Attack) ने कहा कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें पाताल से भी खोज निकाला जाएगा और जवाब दिया जाएगा.

‘दोषियों को मिलेगी सजा’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh On Ship Drone Attack) ने कहा कि भारत के समुद्री क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की बढ़ती आर्थिक ताकत कुछ लोगों को चुभ रही है. राजनाथ सिंह ने बताया कि दो भारतीय जहाजों पर हमले हुए हैं. ये जहाज हैं- केम प्लूटो और साईं बाबा. उन्होंने आगे कहा कि जिसने भी इसे अंजाम दिया है उसे सागर की गहराई से निकाल लाएंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि दोषियों को सबक सिखाएंगे और जवाब देंगे.

क्या है मामला?

बता दें कि शनिवार (23 दिसंबर) को 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले कमर्शियल शिप पर एक ड्रोन हमला किया गया था. यह जहाज पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर था जब यह हमला हुआ. इसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई पोत तैनात किए गए. यह जहाज दोपहर के लगभग साढे़ तीन बजे मुंबई तट पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें: जेडीयू अध्यक्ष से इस्तीफे की खबरों का ललन सिंह ने किया खंडन, मंत्री विजय चौधरी बोले- पार्टी कोई खाई नहीं

Tags

Drone Attackhindi newsindia newsIndia News In Hindiindian navyinkhabarINS Imphallatest newsMV Chem PlutoMV Chem Pluto Drone AttackNews in HindiRajnath SinghRajnath Singh On Ship Drone AttackSai babaएमवी केम प्लूटोड्रोन हमलाभारतीय नौसेनाराजनाथ सिंह
विज्ञापन