मैंगलुरु. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले पांच सालों में तीन बार भारत सीमा से बाहर जाकर एयर स्ट्राइक की है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दो एयर स्ट्राइक की जानकारी वे जनता को देंगे लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक की जानकारी वे सार्वजनिक नहीं करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कर्नाटक के मैंगलुरु में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक की तीन लोकसभा सीट दक्षिण कन्नड, उडुपी-चिकमंगलुरु और शिवमोगा के बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख का उद्घाटन किया.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने चार जिलों को कवर करते हुए मैंगलुरु के नेहरु मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार के पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है. यदि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना जारी रखेगा तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी.
रैली में राजनाथ ने बताया कि भारत ने पिछले पांच सालों में सीमा पार कर तीन बार एयर स्ट्राइक की. एक उड़ी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरी पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक. उन्होंने कहा कि इन दोनों स्ट्राइक के अलावा भारत ने एक और एयर स्ट्राइक क थी. हालांकि उन्होेंने इसकी जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.
वहीं दूसरी ओर देशभर में कश्मीरियों पर हुए हमले पर गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर कश्मीरी स्टूडेंड्स को सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में कश्मीरी छात्रों के साथ खड़े रहें.
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी कहा जाने वाला धर्मशाला, प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के…
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने आधिकारिक तौर पर व्हाइट फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास की…
सूर्य देव की कृपा आज कुछ राशियों पर विशेष रूप से बरसेगी, जिससे उनके जीवन…
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिव…
उत्तर भारत में कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों…
जन सूरज के एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट में लिखा गया, "पुलिस प्रशासन ने…