Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajnath Singh on Air Strike: राजनाथ सिंह बोले- नरेंद्र मोदी के 5 साल में भारतीय वायुसेना ने 3 बार पाकिस्तान पर किए हवाई हमले

Rajnath Singh on Air Strike: राजनाथ सिंह बोले- नरेंद्र मोदी के 5 साल में भारतीय वायुसेना ने 3 बार पाकिस्तान पर किए हवाई हमले

Rajnath Singh on Air Strike: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में भारत ने पाकिस्तान पर 3 बार एयर स्ट्राइक (सर्जिकल स्ट्राइक) की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कर्नाटक के मैंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Advertisement
Rajnath singh: India air strike on pakistan 3 times in five years
  • March 9, 2019 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैंगलुरु. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले पांच सालों में तीन बार भारत सीमा से बाहर जाकर एयर स्ट्राइक की है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दो एयर स्ट्राइक की जानकारी वे जनता को देंगे लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक की जानकारी वे सार्वजनिक नहीं करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कर्नाटक के मैंगलुरु में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक की तीन लोकसभा सीट दक्षिण कन्नड, उडुपी-चिकमंगलुरु और शिवमोगा के बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख का उद्घाटन किया.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने चार जिलों को कवर करते हुए मैंगलुरु के नेहरु मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार के पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है. यदि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना जारी रखेगा तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी.

रैली में राजनाथ ने बताया कि भारत ने पिछले पांच सालों में सीमा पार कर तीन बार एयर स्ट्राइक की. एक उड़ी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरी पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक. उन्होंने कहा कि इन दोनों स्ट्राइक के अलावा भारत ने एक और एयर स्ट्राइक क थी. हालांकि उन्होेंने इसकी जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.

वहीं दूसरी ओर देशभर में कश्मीरियों पर हुए हमले पर गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर कश्मीरी स्टूडेंड्स को सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में कश्मीरी छात्रों के साथ खड़े रहें.

PNB Scam Nirav Modi Extradition: विजय माल्या के बाद नीरव मोदी को भी भारत लाएगी नरेंद्र मोदी सरकार ! ब्रिटिश अदालत में भेजी गई प्रत्यर्पण अर्जी

AIDMAK Calls Narendra Modi Daddy: एआईएडीएमके मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी बोले- नरेंद्र मोदी हमारे और भारत के डैडी हैं

Tags

Advertisement