Advertisement

Uttrakhand Election 2022: ‘अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा’ बोले राजनाथ सिंह

Uttrakhand Election 2022 नई दिल्ली, Uttrakhand Election 2022 देशभर में इनदिनों पुष्पा फिल्म का डायलॉग सभी के सर चढ़ा हुआ है. राजनितिक दलों के नेताओ से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े कलाकार इस डायलॉग पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे है. कई राजनीतिक पार्टियों ने इस गाने की तर्ज पर अपना चुनावी कैंपेन सॉन्ग […]

Advertisement
Uttrakhand Election 2022: ‘अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा’ बोले राजनाथ सिंह
  • February 8, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttrakhand Election 2022

नई दिल्ली, Uttrakhand Election 2022 देशभर में इनदिनों पुष्पा फिल्म का डायलॉग सभी के सर चढ़ा हुआ है. राजनितिक दलों के नेताओ से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े कलाकार इस डायलॉग पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे है. कई राजनीतिक पार्टियों ने इस गाने की तर्ज पर अपना चुनावी कैंपेन सॉन्ग तैयार किया है. इस बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले स्थित गंगोलीहाट में चुनावी प्रचार-प्रसार करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस डायलॉग पर बोलते हुए विपक्ष पर तंज कशा. उन्होंने कहा कि आजकल पुष्पा का एक डायलॉग बहुत चर्चा में है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम भी पुष्कर ही है. लेकिन यह सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा और ना ही रुकेगा।

पुष्पा डायलॉग का चुनावी रण

गंगोलीहाट में विपक्ष को घेरते हुए राजनाथ सिंह ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति यह है कि वे अपने मुख्यमंत्री का नाम भी नहीं चुन पाए है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर आग लगी हुई है, ये क्या प्रदेश का विकास करेंगे। वहीँ फिल्म पुष्पा को लेकर पंजाब में भी राजनीतिक माहौल रोचक होते हुए दिख रहा है. जब से ईडी ने चुनाव से पहले सीएम चन्नी के यहां रेड डाली हुई है, तब से प्रदेश में राजनीति गरमाई हुए है. ED की रेड पर कांग्रेस ने फिल्म पुष्पा का सहारा लिया है. पंजाब यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सीएम चन्नी की बड़ी-सी तस्वीर है और लिखा गया है- ”ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं”

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement