लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा उसके बाद रोड शो किया। बता दें कि वो तीसरी बार लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। […]
लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा उसके बाद रोड शो किया। बता दें कि वो तीसरी बार लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि नामांकन जुलूस में राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा मेयर सुषमा खर्कवाल शामिल हुए। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी।
जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह दोपहर लगभग 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उनका कई जगहों पर स्वागत किया गया। बता दें कि जुलूस को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की तथा नामांकन को यादगार बनाने का निर्देश दिया था।
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला
चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, लंबे समय से थे बीमार