Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ गवर्नर बीडी टंडन के लिए राजनाथ सिंह के शोक से कन्फ्यूज डीडी न्यूज से उड़ी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह

छत्तीसगढ़ गवर्नर बीडी टंडन के लिए राजनाथ सिंह के शोक से कन्फ्यूज डीडी न्यूज से उड़ी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह

Atal Bihari Vajpayee Death Rumour: पिछले कुछ समय से गंभीर हालातों में एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर गुरुवार को कुछ चैनलों ने उनकी मृत्यु की खबर चला दी थी. दरअसल ये अफवाह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ये कहने से फैली कि- वो हमारे बीच नहीं रहे. इस बात से कनफ्यूज होकर कुछ चैनलों ने वाजपेयी की मृत्यू की खबर चला दी थी जबकि राजनाथ छत्तीसगढ़ के दिवंगत गवर्नर बलराम दास टंडन के बारे में बता रहे थे.

Advertisement
rajnath singh atal bihari vajpayee death news
  • August 16, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ नहीं हुआ है. दोपहर बाद सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज और उसके हवाले से कुछ दूसरे समाचार चैनलों पर एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की झूठी और गलत खबर कुछ देर लिए चली जिसके लिए सारे चैनलों ने माफी मांग ली है. वाजपेयी के निधन की अफवाह असल में एम्स में वाजपेयी को देखने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ये कहने से फैली- वो हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन राजनाथ ने ये बात वाजपेयी के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के दिवंगत गवर्नर बलराम दास टंडन के लिए कहे थे और वो टंडन के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे थे.

राजनाथ सिंह का एम्स में ये कहना कि – वो हमारे बीच नहीं रहे- कुछ चैनलों को कन्फ्यूज कर गया और पत्रकारों को लगा कि वाजपेयी नहीं रहे जबकि वो बलराम दास टंडन के बारे में बोल रहे थे जिनका दो दिन पहले निधन हो गया और उनकी जगह आनंदी बेन पटेल को कार्यवाहक राज्यपाल बनाकर उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है. राजनाथ के इस बयान पर सबसे पहले सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज ने वाजपेयी के निधन की खबर चला दी जिसे देखकर कुछ और चैनलों और वेबसाइट ने ये अफवाह फैला दी. अंत में सबने एक-एक करके गलत खबर हटाई और माफी मांगी.

वाजपेयी की तबीयत और सेहत को लेकर फिलहाल एम्स में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मौजूद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वाजपेयी जी की तबीयत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. नड्डा ने कहा है कि वाजपेयी की हालत पर एम्स के डॉक्टर जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे. एम्स में वाजपेयी को देखने सुबह से ही नेताओं का तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स में काफी देर रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एम्स पहुंचे थे और उनका हालचाल जानकर निकल गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सारा काम छोड़कर वाजपेयी को देखने दिल्ली आ गई हैं.

Atal Bihari Vajpayee critical LIVE updates: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा बोलीं- उन्हें दोबारा भाषण देते देखना चाहती हूं

Tags

Advertisement