Rajkot Game Zone Fire: किस वजह से होता है AC में विस्फोट, आपके लिए जानना जरूरी

राजकोट: शनिवार की शाम को गुजरात के राजकोट के प्राइवेट गेमिंग जोन में लगी जबरदस्त आग से अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। आग लगने के मूल कारण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि AC में हुए जबरदस्त […]

Advertisement
Rajkot Game Zone Fire: किस वजह से होता है AC में विस्फोट, आपके लिए जानना जरूरी

Sajid Hussain

  • May 26, 2024 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

राजकोट: शनिवार की शाम को गुजरात के राजकोट के प्राइवेट गेमिंग जोन में लगी जबरदस्त आग से अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। आग लगने के मूल कारण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि AC में हुए जबरदस्त विस्फोट से ये दर्दनाक दुर्घटना हुई थी। विस्फोट होने की वजह से गेमिंग जोन में घना धुआं फैल गया और AC में शॉर्ट सर्किट लगने के बाद आग तेजी से फैल गई।

किस वजह से फटता है AC?

चिलचिलाती गर्मी में लोग एयर कंडीशनर की मदद से पूरे कमरे को ठंडा करते हैं। आज के वक्त में तो AC हर घर की आवश्यकता बन गई है। लेकिन इसका उपयोग बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से AC में ब्लास्ट भी हो सकता है। गर्मी के मौसम में ऐसे मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। AC फटने के पीछे कई वजह होती है। आइए इन वजहों के बारे में एक-एक करके समझते हैं।

रेफ्रिजरेंट का लीक होना

एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने की एक सबसे बड़ा कारण है रेफ्रिजरेंट का लीक होना। रेफ्रिजरेंट उन गैसों को बोलते हैं, जो कमरे को ठंडा रखने में मदद करते हैं। अगर मशीन को अच्छे से मेंटेन नहीं किया जाता, तो एसी से रेफ्रिजरेंट लीक होने लगता है। जिसके बाद अगर ये गैस इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आती है तो धमाका करती हैं।

एयर कंडीशनर की खराब मेंटेनेंस

एयर कंडीशनर कमरे के भीतर की हवा को अपने अंदर खींचकर ठंडी हवा को बाहर फेंकता है। अब हवा खींचने के दौरान उसके फिल्टर में डस्ट भी इकट्ठा होने लगता है। यदि लंबे वक्त से AC की सर्विस नहीं कराते हैं तो उसमें गंदगी इकट्ठा होने लगती है। इससे फिल्टर पर दबाव पड़ने लगता है और कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ने लगता है। कंप्रेसर की ठंड़ी हवा बनाने में बहुत बड़ा योगदान होता है। कंप्रेसर पर प्रेशर बड़ने से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए एसी की वक्त-वक्त पर मेंटेनेंस कराए जाने की बात कही जाती है।

लंबे वक्त तक AC चलाना हो सकता है खतरनाक

गर्मियों में एयर कंडीशनर लंबे वक्त तक चलता रहता है। लेकिन ज्यादा एसी चलाने की वजह से कुछ AC ओवरलोड हो जाते हैं उन पर दबाव बढ़ने लगता है। इसकी वजह से AC के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स हीट हो जाते हैं, जो ब्लास्ट होने की वजह भी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल मचाएगा तबाही, जानें कितना खतरनाक है ये

Advertisement