Rajkot Fire: राजकोट हादसे में अबतक 30 की मौत, SIT जांच का ऐलान

नई दिल्ली। Rajkot TRP Game Zone Fire Update: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) को एक भीड़भाड़ वाले टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। इस बीच प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों […]

Advertisement
Rajkot Fire: राजकोट हादसे में अबतक 30 की मौत, SIT जांच का ऐलान

Arpit Shukla

  • May 26, 2024 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। Rajkot TRP Game Zone Fire Update: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) को एक भीड़भाड़ वाले टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। इस बीच प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। बता दें कि मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। साथ ही एसआईटी की टीम इस हादसे की जांच करेगी।

मुआवजे का ऐलान

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये देगी। उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और इसमें कई लोगों की जान जाने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं। उन्होंने लिखा कि मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं, जिन्‍होंने अपने बच्‍चे गंवाए हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की भगवान से प्रार्थना करती हूं।

इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राजकोट में आग दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, घायलों के लिए प्रार्थना। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए काम कर रहा है।

 

Advertisement