नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि है. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और उनकी पत्नी सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल ने राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने गंगा एक्शन प्लान शुरु किया था. इस प्लान के तहत गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना था और इसकी शुरुआत वाराणसी से हुई थी. इस प्लान के तहत गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था. पहले चरण में इसको तीन राज्यों में लागू किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल था. वहीं दूसरा चरण 1993 में शुरु किया गया था जिसमें 7 राज्यों को शामिल किया गया था. दूसरे चरण में गंगा की सहायक नदियों को भी शामिल किया गया था.
मौजूदा समय में गंगा नदी बहुत ही प्रदूषित है. हर रोज नदी में 12000 मिलियन लीटर सीवेज उत्पन्न होता है. इस प्लान के तहत यह कहा गया था कि सीवेज के पानी को फिल्टर कर के नदियों में छोड़ा जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया. कारखानों से निकलने वाला पानी डायरेक्ट गंगा नदी में छोड़ा जाता है. सरकार कंपनियों पर कार्रवाई करने बात करती है लेकिन आज तक कोई ठोस उपाय नहीं हो पाया.
राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस की कमान संभाली थी। इस दौरान राजीव गांधी की उम्र 40 वर्ष थी, जिसके चलते वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। राजीव गांधी ने अक्टूबर 1984 से लकरे 2 दिसंबर तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…