नई दिल्ली. ईरोड वेंकट नायकर रामसामी पेरियार को द्रविड़ आंदोलन का जनक कहा जाता है. हाल ही में रजनीकांत ने तमिलनाडु में एक इंटरव्यू में पेरियार पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पेरियार हिन्दू देवी देवाओं को गलत तरीके से बताते थे और बयानबाजी करते थे.इसे लेकर राज्य में बवाल मच गया और रजनीकांत के खिलाफ द्रविड़ विधुथलाई कझगम के सदस्यों ने एफआईआर भी दर्ज कराई गई.लेकिन रजनीकांत ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है.
रजनीकांत ने कहा-मैं अपने द्वारा दिए बयान से कभी पीछे नहीं हटूंगा. मीडिया में भी पेरियार को लेकर कई तरह की खबरे छपी हैं. मैं आपको उसकी कॉपी दिखा सकता हूं. साथ ही उन्होंने कई मैगजीन और अखबारों की कॉपी भी दिखाई, जिसमें बताया गया है कि पेरियार के नेतृत्व में साल 1971 में एक रेली निकाली थी जिसमें राम और सीता को फोटो में बिना वस्त्र के दिखाया गया.साथ ही भगवान के इन फोटो पर जूतों की माला भी पहनाई गई.
अपने बयान पर रजनीकांत का कहना है कि मैंने वही कहा है जो देखा और पढ़ा हूं. इसलिए मैं माफी नहीं मागूंगा. रजनीकांत के माफी मांगने से इंकार करने के बाद उनके फैंस ट्विटर पर उनके सपोर्ट में आगे आए और उनके निर्णय को सही बताया. वहीं साथ ही कुछ लोग उनके इस फैसले से नाराज भी हैं. ट्विटर पर रजनीकांत को लेकर ऐसा धमासान हुआ कि ये नबंर वन ट्रेंड करने लगा.
ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन-
पेरियार के बारे में– ईरोड वेंकट नायकर रामसामी पेरियार को थंथई पेरियार के नाम से जाना जाता है. उन्हें एशिया का सुकरात भी कहा जाता है. साल 1879 में पेरियार का जन्म भले ही एक धार्मिक हिंदू परिवार में हुआ हो लेकिन जीवनभर वह हिंदु कुरीतियों पर विरोध जताते रहें. धर्म और आस्था के साथ ही वह भारतीय राजनीति के विवादित हस्तियों में से हैं. लेकिन इसके साथ ही दलित और छोटी जातियों को समाज में विशेष दर्जा दिलाने में पेरियार की अहम भूमिका मानी जाती है.
Also Read:
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…